पिटकुल में 239 पदों पर होगी भर्ती
- सबसे अधिक पद अभियंता संवर्ग में भरे जाएंगे
- तकनीशियन और आशुलिपक भी होंगे भर्ती
देहरादून:उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (पिटकुल) समूह ‘ख’ ओर ‘ग’ के रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। जल्द ही सभी रिक्त 239 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पिटकुल के अधीक्षण अभियंता एवं मीडिया प्रभारी नीरज पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम रिक्त अभियंता एवं अन्य संवर्ग के 239 पदों पर शीघ्र भर्ती शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम में सहायक अभियंता (विद्युत यांत्रिक) के 47 पद, सहायक (जानपद-प्रशिक्षु) के चार ओर सहायक अभियंता (सूचना प्रोद्योगिकी-प्रशिक्षु) के तीन पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा। जबिक अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक-प्रशिक्षु) के 82, अवर अभियंता (जानपद-प्रशिक्षु) के 20, अवसर अभियंता (सूचना प्रौद्योगिकी-प्रशिक्षु) के सात, तकनीशियन ग्रेड-द्वितीय (विद्युत) के 80 पद आशुलिपिक ग्रेड-तृतीय के 10 पदों को शीघ्र भरा जाएगा।