सेना में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Share

देहरादून : 8 से 14 अक्तूबर तक देहरादून में होने वाली भारतीय सेना की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। 29 सितंबर को यह साइट बंद कर दी जाएगी। भर्ती के इच्छुक अथ्यर्थियों के लिए एक से छह अक्तूबर तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे। भर्ती के लिए उन्हें आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट साथ में लाना जरूरी होगा। इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के निदेशक कर्नल बीएमएस तलवार ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 सितंबर तक रखी गई थी, जिसे चार दिन और बढ़ा दिया गया है।

भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से की जाने वाली इस भर्ती में गढ़वाल मंडल के सभी सात जिले पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, हरिद्वार और देहरादून के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है। जिस अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया होगा, उसे भर्ती रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सेना की वेबसाइट ( www.joinindianarmy.nic.in) पर किया जा सकता है। एक से छह अक्तूबर तक इसी वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन निकाल सकते हैं, जिसमें उनके जिले की भर्ती की तिथि समेत पूरी जानकारी होगी।

इन पदों के लिए होनी है भर्ती
-सैनिक जीडी, सैनिक लिपिक/एसकेटी और सैनिक टेक्निकल की भर्ती गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के मूल निवासियों के लिए।
-उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रहने वाले गोरखा जो मूल रूप से भारत के निवासी हों के लिए केवल सैनिक जीडी भर्ती होगी।

किस जिले की कब होगी भर्ती
तिथि —————- जिला
08 अक्तूबर ———- हरिद्वार
09 अक्तूबर ———- पौड़ी
10 अक्तूबर ———- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग
11 अक्तूबर ———- चमोली
12 अक्तूबर ———- टिहरी
13 अक्तूबर ———- देहरादून
14 अक्तूबर ———- उत्तराखंड

Indian Army Mast