रक्तदान महा दान
रक्तदान महा दान
15 अगस्त 2016 को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक रक्तदान शिबिर का संत भगत सिंह महाराज हॉस्पिटल, 1k/9A, कल्यान सिंह चौक, N.I.T फरीदाबाद में गढ़चेतना संगठन के बैनर तले आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप सभी सज्जनों को गढचेतना संगठन के सदस्यों के द्वारा सादर आमंत्रित किया जा रहा है कृपया इस महान यज्ञ में अपनी सेवा रुपी पूर्णाहुति देकर पुण्य के लाभार्थी बनें ।
सधन्यवाद
-: निवेदक समस्त सदस्यगण
“गढचेतना” संगठन
Sir grt effort by Garh Chetna all the best
It is a team effort and credit goes to all members.
दानेन पाणि: न तु कंकणेन। इसका अर्थ है कि व्यक्ति के हाथ की शोभा दान देने से है न कि कोई सुन्दर आभूषण पहनने से होती है। रक्त दान भी श्रेष्ठ दान है जिसे देने से स्वर्ग तो शायद हमे न मिले लेकिन किसी और को नया जीवन आवश्यक मिल जाए।