Blood Donation Camp Successful
Garh Chetna organised a blood donation camp on the Independence Day.
On a very first event, Garh Chetna got a lot of support from people.
All the members of Garh Chetna participated actively to make the event successful.
Garh Chetna is thankful for all the support.
Given below are the highlights of the Garh Chetna Donation Camp:
[supsystic-gallery id=2]
रक्त दान– महा दान –सभी रक्त दान दाताओं को हमारा कोटि -कोटि आशीर्वाद !–आपके द्वारा दान दिए रक्त की एक -एक बूंद जब किसी जरूरत मन्द ब्यक्ति की धमनियों मैं दौड़ेंगी तो उस ब्यक्ति की हर साँस आपको दुआयें देंगी ,और वो दुआयें आपको आपके जीवन में हर मुसीबत से बचाते हुए आपको व आपके अपनों को सुखी -समृद्ध जीवन प्रदान करेंगी —समाज से दुआयें बटोरते रहिये —बद दुआओं से हमेशा दूर रहिये —-समाज में किये गये बुरे काम से किसी की भी बद दुआयें बहुत गहरी मार कर सकती हैं —–इसलिए हमेशा समाज हित लोक हित के काम कीजिये —ईश्वर आपका हमेशा साथ देगा —–
रक्त दान– महा दान –सभी रक्त दान दाताओं को हमारा कोटि -कोटि आशीर्वाद !–आपके द्वारा दान दिए रक्त की एक -एक बूंद जब किसी जरूरत मन्द ब्यक्ति की धमनियों मैं दौड़ेंगी तो उस ब्यक्ति की हर साँस आपको दुआयें देंगी ,और वो दुआयें आपको आपके जीवन में हर मुसीबत से बचाते हुए आपको व आपके अपनों को सुखी -समृद्ध जीवन प्रदान करेंगी —समाज से दुआयें बटोरते रहिये —बद दुआओं से हमेशा दूर रहिये —-समाज में किये गये बुरे काम से किसी की भी बद दुआयें बहुत गहरी मार कर सकती हैं —–इसलिए हमेशा समाज हित लोक हित के काम कीजिये —ईश्वर आपका हमेशा साथ देगा —–
आप सब दान दाताओं का बहुत बहुत धन्यवाद !—-“शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम धन सम्पदा “—-