अगले साल से उत्तराखंड में होंगे रणजी मुकाबले, आईपीएल व इंटरनेशनल मैच भी जल्द

Share
राजधानी दून में अगले साल से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। शुक्रवार को दून पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष व आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर दून के स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाई जाए तो यहां आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी हो सकते हैं।
खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार देर रात राजपुर रोड स्थित होटल में उनसे मुलाकात की। उन्होंने राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता न होने का मामला उठाया।
sports
खेल मंत्री ने कहा कि एसोसिएशन को मान्यता न होने के कारण राज्य की खेल प्रतिभाओं को मजबूरी में दूसरे राज्यों से खेलना पड़ रहा है। उत्तराखंड के कई खिलाड़ी हैं, जो दूसरे राज्यों से खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके हैं।साथ ही उन्होंने दून में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन का भी अनुरोध किया। राजीव शुक्ला ने कहा कि अगले सत्र से दून में रणजी ट्रॉफी के मैच आयोजित किए जाएंगे।

हालांकि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने के लिए दून के क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ानी होगी। दून स्टेडियम में अभी 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यदि यह क्षमता बढ़ाकर 35 हजार तक कर ली जाए तो दून में आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराना आसान होगा।