माँ नंदादेवी राजराजेश्वरी की डोली
30 अगस्त 2016, मंगलवार शाम को फरीदाबाद में पहली बार नंदा देवी जनकल्याण समिति फरीदाबाद द्वारा माँ नंदादेवी राजराजेश्वरी की डोली जो मुम्बई से फरीदाबाद पहुँची एवं बंधाणी लोक-कलाकारों द्वारा जागर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कुमाऊँ सांस्कृतिक मंडल, प्याली चौक, जनता कालोनी, फरीदाबाद में किया गया।
जहाँ मां नंदादेवी राजराजेश्वरी के भक्तों में उम्मीद से ज्यादा उत्साह दिखा ।
इस अवसर पर नन्हे प्यारे बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी उत्तराखंडी भाई, बहनों, माताओ, वरिष्ठ जनों और बुजर्गो का तहे दिल से धन्यबाद । बोलो माँ नंदा राजराजेश्वरी की जय।।