।। जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामना ।।

Share

IMG-20160825-WA0001

कदंबसूनुकुण्डलं सुचारूगंडमण्डलं।
व्रजाङ्गगनैकवल्लभं नमामि कृष्णदुर्लभम्।।
यशोदया समोदया सगोपया सनन्दया।
युतं सुखैकदायकं नमामि गोपनायकम्।।

जिनके कानों में कदम्ब पुष्पों के कुंडल हैं, परम सुन्दर कपोल हैं तथा जो व्रजबालाओं के एक मात्र प्राणाधार हैं, उन दुर्लभ श्रीकृष्णचंद्र को नमस्कार करता हूँ। जो गोपगण और नन्द जी के सहित अतिप्रसन्ना यशोदाजी से युक्त हैं और एक मात्र आनंददायक हैं, उन गोपनायक गोपाल भगवान को मैं नमस्कार करता हूँ।।

जन्माष्टमी पर्वणः हार्दिकी शुभेच्छा।।
जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामना।।