Donation for Late. Shiv Dutt Ji

गढचेतना संस्था द्वारा अजरौंदा मे श्री शिवदत्त शर्मा जी के परिवार को 11000 रुपये की सहायता राशि भेंट की गई गढचेतना सभी दानदाताओ का आभार प्रकट करती है।

Donation received for help to Shiv Datt Karketi-Ajronda

Deepak Nayal Sohan Sharma 500 PAYTM
Deepak Nayal Kailash 500 PAYTM
Deepak Nayal Vijay Rawat 101 PAYTM
Deepak Nayal Harpal 500 PAYTM
Deepak Nayal Tajbeer Rawat 500 PAYTM
Deepak Nayal Arun Shailwal 500 PAYTM
Deepak Nayal Amit Deshwal 500 PAYTM
Deepak Nayal Deepak Nayal 500 PAYTM
Deepak Nayal Bhagwati Prasad 500 PAYTM
  Surender Singh Negi 500 ICICI Bank
  Satender Singh Negi 500 ICICI Bank
  Anil Singh Bisht 1500 ICICI Bank
  Narender Semwal 500 ICICI Bank
  Yogesh Gairi 500 ICICI Bank
  Vikas Patwal 500 ICICI Bank
  Manoj Kumar Bhatt 500 ICICI Bank

shiv_dutt_ji

We spread a social media message for the collection to help Late Sh. Shiv Dutt Sharma Ji help.

The message was as follow:

आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि आजरौंदा गांव में रहने वाला एक हमारा उत्तराखंड परिवार जिसके मुखिया का नाम शिवदत्त है वह ड्राइवर का कार्य करते हैं और पांच 6 महीने से पैरालाइज होने के कारण बेड पर ही पड़े हुए हैं उनकी 4 बिटिया थी और एक बिटिया 1 साल पहले बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था और फिलहाल दो-तीन दिन पहले उनका 6,7 साल का बेटा भी बीमारी के कारण चल बसा घर की स्थिति इस कदर डामाडोल हो गई कि उनकी हालत देखना तो दूर सुनने में भी बड़ा ही झटका लग रहा है एक उत्तराखंड परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मैं योगेश जोशी Dabua colony निवासी इस परिवार से कई सालों से जुड़े होने के कारण मैं आप सभी उत्तराखंड वासियों और उत्तराखंड की सभी संस्थाओं से हाथ जोड़ निवेदन करता हूं कि आप इस दुख की घड़ी में इस परिवार का कुछ हेल्प कर साथ दे ताकि इस भयानक स्थिति में यह परिवार को समझ सके क्योंकि आप समझ सकते हो कि जिस परिवार का मुखिया बेड पर पड़ा हो जिसकी जवान बेटी और छोटा बेटा उसे छोड़ कर चला गया हो जिसके खाने कमाने का साधन ना हो वह परिवार ऐसी स्थिति में संभल नहीं पायेगा
आप सभी उत्तराखंडियों से निवेदन करते हैं कि आप से जितना हो सके इस परिवार की फाइनेंसलि हेल्प करें धन्यवाद
संपर्क सूत्र : योगेश जोशी
निवासी :- डबुआ कॉलोनी
मोबाइल नंबर:- 9716 583099

Garh Chetna Trust
ICICI BANK
Account number 102505002553
IFSC Code: ICIC0001025
Address: NIT 1 FARIDABAD Branch