धर्मधाद
उत्तराखण्ड एकता मंच दिल्ली द्वारा 20 नवम्बर 2016 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महाकुम्भ हेतु गढ़रत्न श्री नरेंद्र नेगी जी के गीत द्वारा विश्व में रह रहे उत्तराखण्डियों को आवाहन।
धर्मधाद छो लगाण जाग्य जावा,
ज्यागी जावा वो उत्तराखण्ड्यो,
एकजुट एकमुठ ह्वे जावा, ज्यागी जावा ज्यागी जावाआइये प्रण ले की सभी एकजुट एकमुट होकर 20 नवम्बर 2016 को आपने पुरे परिवार, रिस्तेदार व सगे संबंधियों के साथ रामलीला मैदान (दिल्ली) अवश्य पहुचेंगे।
संगठित समाज – सशक्त राष्ट्र
जय भारत – जय उत्तराखण्डउत्तराखंड एकता मंच दिल्ली (UEMD) के सौजन्य से।