Celebrated Gandhi ji and Shastri ji jayanti at old age home

Share

गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर, गढ़चेतना की टीम ने ताऊ देवीलाल वर्द्धाश्रम रात्रि भोज और चादर वितरण समारोह का आयोजन किया।
श्री सुनील गुसाईं जी ने चादर और भोज का प्रबंध किया। गढ़चेतना टीम, श्री सुनील गुस्साईं को धन्यवाद एवं शुंभकामनाएं देती है।
वृद्ध लोगों ने गढ़चेतना टीम के साथ अपने अनुभव और यादें साँझा की। सभी वृद्ध लोगों ने गढ़चेतना टीम को आशीर्वाद और शुंभकामनाएं दी।

[supsystic-gallery id=3]